हिंदी विश्वविद्यालय में आज से दूर शिक्षा पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी
महात्मा
गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय और भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान
परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में दि. 16 से 18 मार्च के बीच दूर शिक्षा
निदेशालय की ओर से ‘दूर शिक्षा की सामाजिक प्रासंगिकता’
विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
किया गया है। संगोष्ठी का उदघाटन शनिवार को तीन बजे हबीब तनवीर सभागार में
कुलपति विभूति नारायण की अध्यक्षता में
होगा।
इस अवसर पर दूर शिक्षा निदेशालय के निदेशक तथा प्रतिकुलपति प्रो. ए. अरविंदाक्षन
स्वागत वक्तव्य देंगे। उदघाटन वक्तव्य प्रो. नागेश्वर राव,
पूर्व कुलपति, राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय,
इलाहाबाद करेंगे। उदघाटन के बाद ‘दूर शिक्षा:अतीत, वर्तमान’ विषय पर
विमर्श होगा। सत्र की अध्यक्षता प्रो. मनोज कुमार करेंगे। बीज तथा आधार वक्तव्य
प्रो. सत्यकाम तथा मुख्य वक्तव्य डॉ. जे. पी. राय देंगे। सत्र में वक्ता के
रूप में डॉ. चित्रा माली,
अनुपमा कुमारी, रूद्रेश नारायण मिश्र, मोहम्मद आमिर पाशा उपस्थित रहेंगे।
17 मार्च 10 बजे से को दूर शिक्षा:
भविष्य की सम्भावनाएँ विषय पर आयोजित सत्र की अध्यक्षता प्रो. नागेश्वर राव करेंगे।
मुख्य वक्तव्य प्रो. वी. के. श्रीवास्तव प्रस्तुत करेंगे। वक्ता के रूप में
पुरंदर दास, अर्चना शर्मा, मेघा मंडल, शंभू शरण गुप्त, डॉ. रितुरानी उपस्थित रहेंगे। तृतीय
सत्र वैकल्पिक व पूरक शिक्षा बनाम पारंपरिक शिक्षा विषय पर होगा जिसकी अध्यक्षता
प्रो. सत्यकाम करेंगे। प्रो. कमलेश मिश्र मुख्य वक्तव्य देंगे। इस दौरान
चंद्रशेखर नाथ झा, आर. टी. बेंद्रे,
संजय खंडेलवाल,
नीलेश भगत, राकेश यादव उपस्थित रहेंगे।
चतुर्थ सत्र का विषय सामाजिक विज्ञान में शोध की रूपरेखा और संभावनाएँ होगा। इस
सत्र में सामाजिक विज्ञान में शोध की रूपरेखा और शोध की संभावनाओं पर भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद,
नई दिल्ली के
निदेशक प्रो. के. एल. खेड़ा द्वारा भारतीय
सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के शोध संबंधी योजनाओं व अनुदानों पर
विश्वविद्यालय के शिक्षकों और शोधार्थियों से चर्चा करेंगे। पांचवा सत्र ‘शिक्षा
का लोकतंत्र : हाशिए के समाज तक दूर शिक्षा की पहुँच’ विषय पर होगा। सत्र की अध्यक्षता
प्रो. वी. के श्रीवास्तव करेंगे। प्रो. रामशरण जोशी मुख्य वक्तव्य देंगे। वक्ता
के रूप में डॉ. निशीथ राय, डॉ.
विधु खरे दास, शंभू जोशी, डॉ. लोकेश श्रीवास्तव, राजेंद्र कटारे, रेणु कुमारी, कालूलाल कुलमी, प्रशांत कड़वे उपस्थित रहेंगे।
18 मार्च को 10 बजे से दूर शिक्षा की तकनीक और
पाठय-सामग्री की गुणवत्ता का सवाल विषय पर विमर्श होगा। सत्र की अध्यक्षता प्रो.
संतोष भदौरिया करेंगे। मुख्य वक्तव्य डॉ. रवींद्र टी. बोरकर करेंगे। वक्ता के
रूप में शैलेश मरजी कदम, डॉ.
अशोक नाथ त्रिपाठी, मनोहर
लाल,
सुश्री अर्चना नामदेव, शालिनी धुर्वे उपस्थित रहेंगे। संगोष्ठी का
समापन 12.15 बजे होगा जिसकी अध्यक्षता
कुलपति विभूति नारायण राय करेंगे। समाहार वक्तव्य विश्वविद्यालय के निदेशक एवं
प्रतिकुलपति प्रो. ए.
अरविंदाक्षन देंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि
के रूप में भारत भूषण, निदेशक, दूरस्थ
शिक्षा परिषद, नई
दिल्ली उपस्थित रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें